
नेशनल हाइवे पर 50 लाख का माल लूटा, ड्राइवर को बंधक बना कर फेंका
बरेली। बदमाशों ने नेशनल हाइवे 24 पर रोड होल्डअप की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने बरेली आ रहे ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और ट्रक में सवार हो गए। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बना कर सड़क किनारे फेंक दिया और ट्रक में लदा करीब 50 लाख रूपये का माल लूट लिया। किसी तरह से ड्राइवर ने खुद को बंधकमुक्त कराया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाश की तो फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से खाली ट्रक बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कानपुर के व्यापारी का था माल
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले सलीम बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे आदि के थोक व्यापारी है। उन्होंने लखनऊ से बरेली के मारवाड़ी गंज के लिए करीब 50 लाख का माल लोड कर भेजा था। ड्राइवर अजय भी पनकी का रहने वाला है और वो ट्रक लेकर बरेली आ रहा था। तभी रास्ते में हुलासनगर क्रासिंग के पास एक ट्रक ने उसके ट्रक को ओवरटेक किया जिससे उसे अपना ट्रक कच्चे में उतारना पड़ गया। जिस पर दोनों ट्रक चालकों में बहस होने लगी। कुछ देर बाद एक गाड़ी से चार बदमाश आए और चारों बदमाश ट्रक के अंदर घुस गए और ड्राइवर को बंधक बना लिया और ड्राइवर को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। बदमाशों ने ड्राइवर अजय को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास बांधकर फेंक दिया।
पुलिस के पास पहुंचा ड्राइवर
किसी तरह से ड्राइवर ने खुद को बंधनमुक्त किया और पुलिस के पास पहुंचा। रोड होल्डअप की जानकारी मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई। वायरलेस पर सभी थानों को लूट की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद कर लिया। बदमाश ट्रक का सारा माल दूसरे ट्रक में डालकर फरार हो चुके थे। आशंका जताई जा रही है कि जिस ट्रक ने अजय के ट्रक को ओवरटेक किया था उसी ट्रक में बदमाश माल लेकर फरार हुए है। पुलिस ने इस मामले में बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
26 Oct 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
