
फोटो (एआई)
बरेली। शादी और सात जन्मों के बंधन को ताक पर रखकर एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह रही कि महिला अपने मासूम बेटे को घर पर छोड़ गई और जाते-जाते जेवर, मोबाइल व आठ हजार रुपये भी समेट ले गई। मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने प्रेमी समेत उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी और उसके मायके वाले भी गाजियाबाद में ही रहते हैं। आरोप है कि 25 दिसंबर को पत्नी ने पिता के कमरे पर जाने की बात कहकर घर से कदम रखा, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह बिथरी चैनपुर निवासी अजीत के साथ फरार हो गई।
पीड़ित का कहना है कि पत्नी घर में रखे जेवर, मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये लेकर चली गई, जबकि अपने छोटे बेटे को अकेला छोड़ गई। युवक ने आरोप लगाया कि इस साजिश में अजीत के भाई राजा, राजबहादुर और सतीश की भी भूमिका रही, जिन्होंने महिला को भगाने में पूरा सहयोग किया।
पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है, लेकिन महिला ने साफ तौर पर प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही है। इसके बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग इसे रिश्तों की मर्यादा टूटने का एक और उदाहरण बता रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
09 Jan 2026 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
