10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्ट ऑफ लिविंग ने गांधी जयंती के अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान

श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा से पूरे भारत में एंजाइम्स को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
art of living

आर्ट ऑफ लिविंग ने गांधी जयंती के अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान

बरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में श्यामगंज स्थित साईं मंदिर के समीप आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर्स,युवाचार्य और वॉलिंटियर्स हिस्सा लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के लोगों ने क्षेत्र की सफाई की और नालियों का कूड़ा निकाल कर इलाके को साफ़ सुथरा किया।

ये भी पढ़ें

महात्मा गांधी जी की जयंती पर पिंजरे में कैद बापू - देखें वीडियो

हर व्यक्ति को लेना होगा संकल्प


इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक भीतरी संकल्प है और हर व्यक्ति को चाहिए कि वह इस संकल्प को अपने भीतर उतारे तभी सही मायने में स्वच्छता अभियान सार्थक हो पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आस पास के सफाई के साथ ही मानसिक स्वच्छता भी बेहद जरूरी हैl सीनियर टीचर नीता मूना ने बताया गांधी जयंती पर एंजाइम्स के माध्यम से कैसे स्वच्छता को अपनाया जा सकता है उसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

बरेली में ऐसे मनाई गई राष्ट्रपिता की जयंती-देखें वीडियो

श्री श्री की प्रेरणा से चल रहा अभियान

विशेष कुमार ने बताया कि श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा से पूरे भारत में एंजाइम्स को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एंजाइम एक ऐसी चीज है जिसको व्यक्ति अपने घर के किचन से निकलने वाले सब्जियों के छिलके से घर पर ही तैयार कर सकता है। एंजाइम के माध्यम से ही तमाम नदियों को तालाबों के जल को स्वच्छ किया जा रहा है। इसके जबरदस्त फायदे है जहां भी गंदगी हो एंजाइम का प्रयोग करें वहां से सारे कीटाणु खत्म हो जाएंगे।
आर्ट ऑफ लिविंग के स्वच्छता अभियान में सीनियर टीचर पार्थो कुनार,नीता मूना,श्वेता कुमार,नवनीत सिंह,सौरभ वैश्य,विशेष कुमार, सुनीत मोना,रमेश गुप्ता,जगदीश वर्मा,संदीप, अंकित,श्रेया,अग्रिम,मोहित,समेत भारी संख्या में लोगों ने मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें

जीजा करता था छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा ने कुछ ऐसे सिखाया जीजा को सबक