22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा पर दुनिया भर के 156 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग का विशेष कार्यक्रम

बरेली में कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के वाईएलटीपी के नेशनल डायरेक्टर देव ज्योति मोहंती बरेली पहुंचेंगे।

2 min read
Google source verification
guru purnima

guru purnima

बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग दुनिया भर के 156 देशों में गुरु पूर्णिमा मनाने जा रही है। इसके उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। बरेली आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर की ओर से एग्जीक्यूटिव क्लब में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बेंगलुरु से आर्ट ऑफ लिविंग के वाईएलटीपी के नेशनल डायरेक्टर देव ज्योति मोहंती बरेली पहुंच रहे हैं। देव ज्योति मोहंती नेशनल डायरेक्टर होने के साथ-साथ इंटरनेशनल सिंगर भी हैं।

सभी तैयारियां पूरी
आर्ट ऑफ लिविंग के एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देव ज्योति मोहंती 26 की रात बरेली आ जाएंगे। उनको दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव करने सीनियर टीचर पार्थो कुनार जाएंगे। सीनियर टीचर नीता मूना ने बताया बरेली पहुंचकर देवज्योति टीचर्स वॉलंटियर्स व वाईएलटीपी युवाचार्य टीम से मुखातिब होंगे और 27 को होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में शहर की उन हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के शुरुआती दौर में आर्ट ऑफ लिविंग को सराहा और सराहनीय योगदान किया।

Must Read - Breaking News: डकैती से दहला यूपी का ये शहर, बदमाशों ने बनाया बुजुर्ग दंपति को निशाना

ये होगा कार्यक्रम
शाम को 6:00 बजे गुरु पूजा की शुरुआत के साथ डिवाइन म्यूजिकल सत्संग व मेडिटेशन का कार्यक्रम रहेगा, साथ ही साथ सुबह महासुदर्शन क्रिया रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के योगा हॉल में होगी जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के सभी सदस्य एक साथ हिस्सा लेंगे। बताते चलें हर गुरु पूर्णिमा पर आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर बड़े स्तर पर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन करता है जिसमें भारी संख्या में शहर भर से लोग शिरकत करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में लोग जुटेंगे।

Read it - यहां 7 अगस्त को सभा को संबोधित करेंगे रालोद के जयंत चौधरी