25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद के एनकाउंटर पर बोले स्वरा भास्कर के शौहर फहद, ये मुसलमान होने की वजह से नहीं बल्कि…

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद का गुरुवार को झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इस पर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
swara fahad

Swara Bhasker husband fahad

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद के एनकाउंटर को योगी सरकार जायज ठहरा रही है। वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी इसको फर्जी बताते हुए जांच की मांग कर रही है। सपा नेता फहद अहमद ने भी पार्टी आलाकमान की आवाज में आवाज मिलाते हुए एनकाउंटर की आलोचना की है।


मुसलमान हैं इसलिए ऐसा नहीं बोल रहे: फहद
बरेली के रहने वाले और महाराष्ट्र में राजनीति करने वाले फहद ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत लोगो को लगता होगा के हम मुसलमान है इसलिए असद के एनकाउंटर का विरोध कर रहे है। आपकी गलतफहमी है ना हमने विकास दूबे के एनकाउंटर का जश्न मनाया था और ना कभी आगे किसी और का मनायेंगे।"

फहद ने आगे लिखा कि समस्या आपके साथ है आप संविधान और उसकी संस्थाओं पर यकीन नहीं करते है। असद का केस बिलकुल क्लियर था उसको उम्रकैद तो होती है जिंदगी भर जेल में रहता और जेल से अगर वो गुंडागर्दी करने की कोशिश करता तो सरकार की जिम्मेदारी होती। आप लोग भ्रम में है के क्राइम किसी बुलडोज़र या एनकाउंटर से खत्म हो जायेगा, बुलडोजर और एनकाउंटर से सिर्फ़ तानाशाही आएगी और कुछ नहीं।


जाग जाओ नहीं तो कुछ नहीं बचेगा: फहद
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद ने कहा, आपको खुश किया जा रहा है। ऐसे लोगो का एनकाउंटर करके जिनको कोर्ट भी कम से कम उम्रकैद की सजा सुनाती। अगर क्राइम इंस्टेंट जस्टिस से खत्म होता तो बहुत पहले ही खत्म हो चुका होता। वक्त बहुत कम है जाग जाओ वरना रोने के लिए भी कुछ नहीं बचेगा।

यह भी पढ़ें: कब और किन परिस्थितियों में किया जा सकता है एनकाउंटर, क्या कहता है कानून?