बरेली। मीरगंज में ग्राम समाज की 400 बीघा जमीन पर कब्जा कराने के मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम की रिपोर्ट पर चकबंदी आयुक्त ने कार्रवाई की।
मीरगंज के ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली का मामला
चकबंदी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली निवासी रवीन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई। जांच रिपोर्ट में पता चला कि ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली के सहायक चकबंदी अधिकारी सुनील कुमार ने अधिकार से बाहर जाकर ग्राम सभा की जमीन अनाधिकृत व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जांच रिपोर्ट दोनों पाए गए दोषी
शनिवार को डीएम की रिपोर्ट पर चकबंदी आयुक्त ने एसीओ सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया। सुनील फरीदपुर के गजनेरा में जमीन को फर्जी दस्तावेज के जरिए दूसरों के नाम दर्ज करने के मामले में दोषी पाए गए थे। एसओसी बदायूं को मामले की जांच दी गई है। एसीओ को निलंबन अवधि में एसओसी ऑफिस से संबद्ध किया गया है। जांच पूरी होते ही एसीओ के खिलाफ शासन स्तर से और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।