Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एथलेटिक्स प्रतियोगिता, विशाल स्वाती, अर्पित और हिमांशी ने मारी बाजी

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 49वीं अंतर.महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 49वीं अंतर.महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिला वर्ग से 36 और पुरुष वर्ग से 33 टीमों ने हिस्सा लिया। दस हजार मीटर की दौड़ में विशाल और स्वाति अबल रहीं। वहीं शॉटफुट में प्रियांशु और झलक चहक ने बाजी मारी। इसी के साथ लंबी कूद में अर्पित और हिमांशी आगे रहीं।

शुभारंभ के दौरान किया गया ध्वज रोहण

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो केपी सिंह, और विशिष्ट अतिथि, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी यशपाल राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का ध्वज फहराया गया। वित्त अधिकारी विनोद कुमार, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार, और उप कुलसचिव सुनीता यादव ने रंग बिरंगे गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुलफाम अली के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद संविधान दिवस पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ग्रहण की। एथलेटिक्स टीम की कप्तान गंगा ने खेल भावना की शपथ दिलाई। जहीर अहदम ने बताया कि कुलपति ने सभी खिलाडियों को न केवल इस प्रतियोगिता में उकृष्ट प्रदर्शन करने का आवाहन किया।

प्रतिभागी संख्या और कार्यक्रम का संचालन

क्रीड़ा सचिव ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं में 76 महाविद्यालयों के लगभग 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ आभा त्रिवेदी ने किया। क्रीड़ा सचिव डॉ आलोक श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों और प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश सेवा की भावना के साथ अच्छे इंसान बनने का संदेश दिया।

दस हजार मीटर दौड़ में किसका कौन सा स्थान

विशाल शेरवाल, एसएस कॉलेज, शाहजहांपुर और स्वाति पाल, मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज, चंदौसी प्रथम स्थान पर रहे। गौरव चौधरी, जेएसएच कॉलेज, अमरोहा और गंगा, जीएफ कॉलेज, शाहजहांपुर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं पवन कुमार एसएस कॉलेज, शाहजहांपुर और रीता हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहीं।

शॉटपुट में कौन आगे

प्रियांशु, वाई एम एम, मंडी धनौरा, अमरोहा और झलक चहल, रमाबाई अंबेडकर राजकीय कॉलेज, गजरौला प्रथम स्थान पर रहीं। अधीश, एआर कॉलेज, संभल और रितिका वर्मा जेएसएचपीजी कॉलेज, अमरोहा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बलविंदर, जेएसएच कॉलेज, अमरोहा और शगुन वग्गा, अब्दुल रजाक कॉलेज, अमरोहा तीसरे स्थान पर रहे।

लंबी कूद किसने मारी बाजी

अर्पित चौधरी, जेएसएचपीजी कॉलेज, अमरोहा और हिमांशी चौधरी, जेएसएचपीजी कॉलेज, अमरोहा प्रथम स्थान पर रहीं। सत्यम शर्मा, वर्धमान कॉलेज, बिजनौर और पिंकी, अब्दुल रजाक कॉलेज, अमरोहा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आशु एसएस कॉलेज, शाहजहांपुर तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम बाद डॉ विमल कुमार ने आयोजकों, अधिकारियों, रेफरी, शिक्षकों, कर्मचारियों, और मीडिया कर्मियों सहित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग