
एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने की कार्रवाई
पुराना शहर निवासी तहसीन रजा खां ने बताया कि उनका एक प्लाट प्रेमनगर के सुर्खा छावनी में है। यह प्लाट उन्होंने 2020 में अवधेश किशोर उपाध्याय से खरीदा था। प्लाट खरीदने के बाद मकान बनवा लिया। तहसीन ने बताया कि किला के साहूकारा निवासी भूमाफिया विष्णु अग्रवाल, उसका बेटा सचित अग्रवाल और उसके परिवार के सदस्य उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार किए और असल के रूप में इस्तेमाल किया। विरोध करने पर आरोपी आए दिन जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोपियों से जान का खतरा जताते हुए तहसीन ने थाना प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की लेकिन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि आरोपी अवैध रूप से गैंग बनाकर करोड़ों की अवैध संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। इनके डर से कोई गवाही नहीं देता है। यह भूमाफिया है। एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर में तोड़ा था गेट और बाउंड्री, दी थी धमकी
राजेंद्रनगर के बेबी सिंह पत्नी सुरेश सिंह ने 12 जनवरी को एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उनके पति ने एक प्लाट ग्राम सैदपुर हाकिन्स गांधीपुरम में सुषमा अग्रवाल से 31 अक्टूबर 2011 को खरीदा था। प्लाट की बाउन्ड्री करा ली थी, लेकिन पांच जनवरी को विष्णु अग्रवाल और इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस निवासी नीलेंद्र पुडीर ने प्लाट की बाउंड्री दबंगई के बल गिरा दी। बेबी सिंह ने बताया कि आरोपी थाना इज्जतनगर के भूमाफिया घोषित है। इनके व इनके गुर्गों पर कई मुकदमे कई थानों में पंजीकृत हैं।
Published on:
29 Feb 2024 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
