2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी उद्यान में फिर नफरत फैलाने की कोशिश, हैदरी दल का सदस्य मौके से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की निजता भंग करने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की साजिश में शामिल हैदरी दल के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कस्बा व थाना फरीदपुर निवासी रियाजुद्दीन को बुधवार को गांधी उद्यान के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह वहां मौजूद लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था।

2 min read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की निजता भंग करने, आपत्तिजनक टिप्पणी करने और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की साजिश में शामिल हैदरी दल के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कस्बा व थाना फरीदपुर निवासी रियाजुद्दीन को बुधवार को गांधी उद्यान के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह वहां मौजूद लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था।

कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि रियाजुद्दीन के मोबाइल में 'हैदरी दल' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप मिला है, जिसका वह एडमिन है। साथ ही, उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी नाम से आईडी मिली है, जहां आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट साझा की जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 7 जून को वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वीडियो में कुछ युवक 'हैदरी दल' नामक ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते और धार्मिक विद्वेष फैलाते पाए गए थे।

इस प्रकरण में पुलिस अब तक चार आरोपियों ईट पजाया निवासी समीर रजा, थाना भुता के मलपुर गांव निवासी शहवाज रजा उर्फ सूफियान, असलम कॉलोनी बैरियर टू निवासी जैश रिजवी और बहेड़ी के मोहल्ला लोधीपुर निवासी शानू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बावजूद इसके, ग्रुप की गतिविधियां रुक नहीं रही थीं। बुधवार को सूचना मिली कि गांधी उद्यान में एक युवक समुदाय विशेष की महिलाओं के माध्यम से दूसरे धर्म के प्रति भड़काऊ बातें कर रहा है। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रियाजुद्दीन को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गरीबशाह की मस्जिद (ईट पजाया चौराहा) पर इमामत करता है।

कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।