बरेली

मोबाइल के दुरुपयोग से बचें, स्कूलों में गठित हो सोशल मीडिया सेल, छात्रों, टीचर और अभिभावकों को दिखाई तेजस मूवी

बरेली। मोबाइल के दुरुपयोग से बचने और सोशल मीडिया पर गलत कमेंट और पोस्ट से बचने के लिए स्कूलों में सोशल मीडिया सेल गठित करने पर जोर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को कैंट स्थित नटराज सिनेमा में तेजस मूवी दिखाई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया यह प्रेरणा दायक मूवी महिलाओं और बच्चियों के लिए है। मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चियों को इससे प्रेरणा मिले और वह अपने सपने साकार कर सके।

2 min read
Nov 02, 2023

स्कूल और कॉलेजों में सोशल मीडिया सेल गठित करने के निर्देश

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ. राकेश सिंह की अध्यक्षता में साइबर अपराध की घटनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। यह कार्यशाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट और साइबर अपराध जागरूकता से सम्बन्धित थी। कमिश्नर ने कहा कि सभी विद्यालय और कॉलेज के प्रधानाचार्यों से कहा कि छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट न करें जिससे किसी तरह का माहौल खराब हो। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में एक सोशल मीडिया सेल गठित करने के निर्देश दिए जिससे क्राइमों से बचा जा सकेगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने साइबर क्राइम सेल द्वारा भविष्य में पुलिस लाइन्स में एक विस्तृत विचार-गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए। डीएम रविंद्र कुमार ने छात्राओं को जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश, बीएसए, डीपीओ, म्यूंसिपल कमिश्नर समेत पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

अपमानजनक पोस्ट करने पर हो सकती है जेल : आईजी

आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ छात्र अज्ञानता में कुछ ऐसा गलत पोस्ट कर देते हैं, उन्हें नहीं मालूम होता इसका दुष्प्रभाव हो सकता है। इसलिए उन्हें जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों ने अपमानजनक पोस्ट और कमेन्ट किया तो उन्हें जेल हो सकती है। सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम सेल बना है। इसके माध्यम से 24 घंटे पुलिस नजर रख रही है। साइबर अपराध होने पर टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

साइबर अपराधों से बचाव को लेकर दी जानकारी

साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा-12 की छात्रा सिद्धि वर्मा और महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के छात्र द्वारा सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षों को विश्लेषित करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में विचार रखे। डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वेद मिश्रा ने मोबाइल, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर व्यावहारिक चर्चा करते हुए विभिन्न उपायों को प्रस्तुत किया। बीबीएल पब्लिक स्कूल की शिक्षिका स्वाति अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध में व्यावहारिक विचार प्रस्तुत किए।

Published on:
02 Nov 2023 10:23 pm
Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर