25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हुआ शुभारम्भ

जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को पाँच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज मिल सकेगा।

Google source verification

बरेली। गरीब अब निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी इलाज करा सकेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारम्भ हुआ। जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को पाँच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे । इस योजना के तहत सेकेंडरी, टरशियरी, केंसर, और हृदयघात जैसी 1350 बीमारियों को शामिल किया गया जिनका उपचार किया जा सकेगा । इलाज के दौरान दवा, जाँच और एक्सरे पूरी तरह निःशुल्क रहेगा । प्रधानमंत्री की इस योजना से बरेली के करीब दो लाख लोग लाभान्वित होंगे ।

ये भी पढ़ें

घर पर दबिश के बाद भाजपा विधायक बोले जिन ईंटों से घर बना है उन्ही से जेल बनी, मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, गिरफ्तार हुआ तो शहर में आग लग जाएगी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया शुभारम्भ

बरेली में इस योजना का शुभारम्भ जिला महिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार गरीबो के हितों के लिये काम कर रहे हैं। और इस योजना के शुरू होने से अब गरीब लोग भी निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। प्रधानमंत्री की ये योजना ऐतिहासिक है और इसका लाभ सभी को मिलेगा।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत शुक्ला ने बताया कि योजना के शुभारम्भ होने पर 11 लाभार्थियों को योजना के तहत कार्ड बाँटा है इस योजना में बरेली जिले के क़रीब पौने दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा ।

ये भी पढ़ें

एआईएमए बरेली में लम्बे समय बाद हो रहा अध्यक्ष का चुनाव, जानिए वजह

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर विधायक श्यामबिहारी लाल, डा. डीसी वर्मा, केसर सिंह, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, भाजपा नेता गुलशन आनंद, जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, महिला अस्पताल की सीएमएस डा.साधना सक्सेना और सीएमएस केएस गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक के घर पुलिस ने दी दबिश, समर्थन में उतरे समर्थक तो पुलिस के उड़ गए होश, एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग