
राम रहीम पर बड़ा खुलासा
बरेली। रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने राम रहीम को साध्वियों के साथ रेप करने का दोषी करार दिया। जिसके बाद यह सजा सुनाई गई। बलात्कारी बाबा इस समय जेल में बंद है। बाबा के जेल जाने के बाद बाबा को लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं। डेरा में ड्राइवरी करने वाले एक शख्श ने बरेली पहुंच कर बाबा के तमाम कारनामों से पर्दा उठाया है और उसको फांसी देने की मांग की है।
अपने दुश्मनों को मरवा देता था बाबा
बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह को सजा होने के बाद डेरा में ड्राइवरी करने वाले विजय बहादुर अब बरेली आ गये हैं। उन्होंने बाबा की कई करतूतों से पर्दा उठाया है। विजय बहादुर का कहना है कि डेरे में जो लोग बाबा के खिलाफ जाते थे वो उनको मारकर वहीं दफना देता था और उसके ऊपर पेड़ पौधे लगा देता था। उसकी माने तो वो डेरे में किसी से चढ़ावा नहीं लेता था बल्कि अपने अनुयायियों से कारसेवा के रूप में काम करवाता था उससे जो पैदावार होती थी। उसको डेरे के प्रसाद के रूप में बेच देता था।
कई अनुयायियों को बनवा दिया नपुंसक
विजय बहादुर ने बताया कि बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह अपने नजदीक नौकरी करने वालों को नपुंसक बनवा देता था। वो कहता था कि जो लोग ड्यूटी करेंगे तो उनको नपुंसक बनना पड़ेगा। जिसके बाद लोग अपनी मर्जी से ही डॉक्टरी करवा कर नपुंसक बन गए
ऐसे बाबाओं को होनी चाहिए फांसी
विजय बहादुर सिंह सन 1992 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े थे। बाबा की करतूतों की वजह से काफी आहत हुए हैं। विजय ने बताया कि सन 2000 के बाद बाबा ने रोजगार के लिए कई फैक्ट्री खोली, उसी के बाद बाबा भी बदल गए। पहले बाबा से मिल लेते थे, लेकिन उसके बाद कोई उनके पास भी नहीं भटक सकता था। इतनी सुरक्षा बढ़ा दी गई कि उसके पास सिर्फ महिलाओं की तैनाती रहती थी। विजय बहादुर ने कहा कि बाबा ने लोगों को ठगा है। ऐसे बाबाओं को फांसी की सजा होनी चाहिए।
Published on:
01 Sept 2017 07:42 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
