17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उत्तराखंड में छिपा था बहेड़ी का गैंगस्टर अलीम, बरेली पुलिस ने धर दबोचा, शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 41 मुकदमे

बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अलीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को राइस मिल के पीछे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। यहां एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान अलीम पुत्र मोहम्मद लईक के रूप में हुई। अलीम मूल रूप से मोहल्ला शेखूपुर, कस्बा व थाना बहेड़ी का रहने वाला है, लेकिन इन दिनों उत्तराखंड के किच्छा कस्बे में जनता स्कूल के पास रह रहा था।

आरोपी पर दर्ज हैं 41 मुकदमे

पुलिस जांच में सामने आया कि अलीम के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 41 मुकदमे दर्ज हैं और वह बहेड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 23-बी है और उस पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी अलीम के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बहेड़ी संजय तोमर, दरोगा विजयपाल सिंह, सहेन्द्रपाल मलिक, कांस्टेबल निखिल पंवार और विशेष खोखर शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध हथियारों की अनुमति नहीं दी जाएगी।