19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खत्म हो जाएगा बाकरगंज कूड़े का पहाड़, प्लांट की क्षमता 500 से बढ़ा 1700 टन

बरेली। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर को स्वच्छ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम ने कूड़े की समस्या से छुटकारा दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। 55 साल से अधिक समय से बाकरगंज डलावघर पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। इसका निस्तारण करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार को 1700 टन प्रतिदिन क्षमता का लीगेसी प्लांट को लागू कर दिया गया है। 31 मार्च तक लीगेसी वेस्ट को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
kuda.jpeg

1700 टन कूड़ा निस्तारण का लगाया लीगेसी प्लांट

मेयर डा. उमेश गौतम ने प्लांट का उद्घाटन बटन दबाकर किया। कूड़ा निस्तारण होने की प्रक्रिया तेज हुई तो क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। डलावघर से पुराना कचरे को खत्म करने के लिए लगा लीगेसी वेस्ट प्लांट (पुराना कचरा निस्तारण सयंत्र) लगाया गया है। ग्राउंड में 55 साल से शहर कूड़ा डंप किया जाता रहा है। कूड़े का निस्तारण न होने से ट्रेंचिग ग्राउंड में कूड़े के ऊंचे-ऊंचे ढेर लग गए हैं। जिससे भूमि का भी कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। कूड़ा सालों पुराना हो गया है। नगर निगम इस कूड़े का निस्तारण करा रहा है। इसके लिए लीगेसी वेस्ट प्लांट लगा है जिसकी क्षमता बढ़ाई गई है। पहले यह 500 मीट्रिक टन रोजाना निस्तारित किया जा रहा था मगर अब इसकी क्षमता 1700 मीट्रिक टन कर दी गई है।

लोगों की समस्या का निस्तारण हो रहा है : मेयर

पर्यावरण अभियंता संजीव राठी का कहना है कि लीगेसी वेस्ट यानी पुराना कूड़ा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होता है। क्योंकि इस कूड़े में कंक्रीट, पालीथिन, रबड़, कांच, मिट्टी आदि सभी कुछ मिक्स होता है। जिससे जहां पर यह कूड़ा होता है। लीगेसी वेस्ट प्लांट पुराने कूड़े से कंक्रीट, पालीथिन एवं मिट्टी को अलग करता है। साथ ही इससे निकलने वाली मिट्टी को निर्माण कार्य जैसे भराव आदि में इस्तेमाल किया जा रहा है। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण की प्रोसेस बढ़ा दी है। मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि हमने बाकरगंज क्षेत्र में रहने वालों से वादा किया था कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करें। अब वक्त आ गया है, लोगों की समस्या का निस्तारण हो रहा है। लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की क्षमता 500 से बढ़ाकर 1700 कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग