बरेली। Sawan - सुरमे-झुमके के लिए जाना जाने वाले बरेली शहर को नाथ नगरी भी कहा जाता है। शहर की चारों दिशाओं में भगवान शिव के मंदिर स्थापित है जिसके कारण बरेली को नाथ नगरी भी कहा जाता है। इन्ही में से एक मंदिर है श्री वनखंडी नाथ मंदिर। पूरब दिशा में जोगी नवादा में स्थित श्री वनखंडी नाथ मंदिर (Bankhandi Mahadev Mandir ) शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है और इसका संबंध द्वापर युग से है। इस मंदिर में अनेक साधू संतों ने कठोर तपस्या की है जिसका प्रमाण यहाँ साधू-संतों की बनी समाधियां हैं। पुराने समय में यहाँ गोपालन अनिवार्य था जिसके कारण मंदिर परिसर में गौशाला बनी हुई है।