14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर बरेली को मिलेगा हवाई सफर का तोहफा

दीपावली पर बरेलियंस को हवाई उड़ान का गिफ्ट देने के लिये जिला प्रशासन पूरे जोर से तैयारी कर रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली से हवाई सफर का सपना दीपावली पर पूरा हो सकता है। दीपावली पर बरेलियंस को हवाई उड़ान का गिफ्ट देने के लिये जिला प्रशासन पूरे जोर से तैयारी कर रहा है। कमिश्नर डॉ. पीवी जगनमोहन ने सिविल एन्क्लेव की प्रगति का स्थालीय निरीक्षण किया और अफसरों से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि दीपावली के पहले तक नाथ नगरी एयर टर्मिनल उड़ान के लिए तैयार हो जाए।

सरकार ने 45 एकड़ जमीन नि:शुल्क दी
बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त महाप्रबन्धक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 45 एकड़ भूमि निशुल्क एअरपोर्ट अथॉरिटी को दी है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी ड्राइंग व अब तक हुये कार्यों की विस्तार से कमिश्नर को जानकारी दी। नाथ नगरी एयर टर्मिनल में दो पार्किंग होंगी और रनवे एयरफोर्स का होगा। निर्माण का पहला चरण पूर्ण कर अक्टूबर-नवम्बर में हवाई उड़ान चालू करने की प्लानिंग की गई है। आगे दूसरे चरण में एयरपोर्ट अथॉरिटी 30 करोड़ रुपये से भवन निर्माण कर विस्तारित करेगा। इसी के साथ-साथ विद्युत लाइन अंडर ग्राउन्ड करने, बीएसएनएल की फाइवर लाइन डालने आदि कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य हेतु प्लांट स्टाल हो चुका है। कार्य बराबर चल रहा है। कटिंग, समतलीकरण, फिलिंग हो रही है। लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक की निर्माण सामग्री आ चुकी है और यहां पर युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। यहां पर एसटीपी व रेनवार हार्वेस्ट प्लांट भी लगेगा।

सभी विभाग तेजी से कम करें
कमिश्नर ने एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी को कहा कि उन्हें कोई दिक्कत आये तत्काल जिलाधिकारी व उनको सीधे किसी भी समय कॉल कर बतायें। समस्या का तत्काल निराकरण होगा। कार्य में विलम्बल नहीं होना चाहिये। कमिश्नर ने एनएचएआई, पीडब्लूडी, विद्युत, वन, राजस्व, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्तर विभागीय समन्वय मजबूत रखे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के काम में सहयोग करें।

पहली उड़ान में मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
कमिश्नर डॉ. पीवी जगनमोहन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में सिविल हवाई उड़ान की पहली फ्लाइट में आने का जिक्र कर चुके हैं और इसकी पूरी सम्भावना है। कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली-लखनऊ के बीचों बीच बरेली के लिये सिविल एन्क्लेव बड़ी जरुरत भी है। यहां मेडिकल हब, शिक्षा, आईवीआरआई, यूनीवर्सिटी, एग्रोइंडस्ट्री, आयल मिल, शुगर मिल, हैडीक्राप्ट आदि बड़े स्तर के क्षेत्र हैं और हवाई सेवा शुरू होने के बाद बाहर से आने वाले उद्यमियों, शिक्षाविदों आदि को आने मे सहूलियत होगी जिससे बरेली तेजी से आगे बढेगा। यहां विकास व उन्नत की अपार सम्भावनायें हैं।

इनका रहा सहयोग

सिविल एन्क्लेव के निर्माण की क्रिस्टल किलियर पिक्चर आ गई है इस एअरपोर्ट में यहां के मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर डा0 उमेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग