18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली कॉलेज में छात्रा और उसके दोस्त ने की महिला प्रोफेसर से अभद्रता, हंगामा, जाने मामला

बरेली कॉलेज में बुधवार शाम बीए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी की वोकेशनल परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने कक्ष निरीक्षक से बदसलूकी की। परीक्षा के दौरान बातचीत करने से रोके जाने पर छात्रा भड़क गई और बाहर जाकर अपने पुरुष मित्र को बुला लिया। दोनों ने मिलकर महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली कॉलेज में बुधवार शाम बीए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी की वोकेशनल परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने कक्ष निरीक्षक से बदसलूकी की। परीक्षा के दौरान बातचीत करने से रोके जाने पर छात्रा भड़क गई और बाहर जाकर अपने पुरुष मित्र को बुला लिया। दोनों ने मिलकर महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया। मामले की जानकारी मिलते ही चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को परीक्षा कक्ष से बाहर निकाला। शिक्षकों ने प्राचार्य से मिलकर घटना पर कड़ा विरोध जताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।

अंग्रेजी की परीक्षा में बात कर रही थी छात्रा

बरेली कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो. आलोक खरे के अनुसार, वैष्णवी गुप्ता नामक छात्रा अंग्रेजी की वोकेशनल परीक्षा दे रही थी। परीक्षा कक्ष में उसने एक अन्य परीक्षार्थी से बातचीत करने की कोशिश की, जिसे कक्ष निरीक्षक प्रो. गुंजन सक्सेना ने तुरंत रोक दिया। इस पर वैष्णवी भड़क गई और शिक्षिका से बदसलूकी करने लगी। इसके बाद वह परीक्षा कक्ष छोड़कर बाहर चली गई और फोन कर अपने दोस्त रजत शर्मा को बुला लिया।

कुछ ही देर में रजत कॉलेज परिसर में पहुंचा और बिना अनुमति के सीधे परीक्षा कक्ष में घुस गया। उसने प्रो. गुंजन सक्सेना से बदतमीजी शुरू कर दी। इस दौरान परीक्षा कक्ष का माहौल बिगड़ गया। सूचना मिलते ही मुख्य नियंता प्रो. आलोक खरे वहां पहुंचे और दोनों को किसी तरह बाहर निकाला।

शिक्षकों में आक्रोश, निष्कासन और कानूनी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय से मुलाकात की और कड़ी नाराजगी जताई। शिक्षकों ने छात्रा वैष्णवी गुप्ता को कॉलेज से निष्कासित करने और रजत शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

आरोपियों के विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने की चर्चा

घटना के बाद कॉलेज परिसर में यह चर्चा रही कि वैष्णवी गुप्ता और रजत शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। हालांकि, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव ने इस दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वैष्णवी परिषद की केवल विचार गोष्ठियों में आती है और उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वहीं, रजत समाजवादी छात्रसभा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बरेली कॉलेज में यह कोई पहली घटना नहीं है। 11 जनवरी को भी अभाविप के पदाधिकारियों ने परीक्षा कक्ष में जबरन घुसकर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष की तलाशी लेने का प्रयास किया था। उस दौरान भी कॉलेज में हंगामा हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों का कहना है कि अगर उस समय कड़ी कार्रवाई की जाती, तो बुधवार को ऐसी घटना दोबारा नहीं होती।

कॉलेज प्रशासन का बयान

मुख्य नियंता प्रो. आलोक खरे ने कहा कि कॉलेज में किसी को भी अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में अनुशासन भंग करना गंभीर अपराध है। कॉलेज में घुसकर शिक्षिका से बदसलूकी करने वाले छात्र के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाएगी और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।