
बरेली। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीआईजी अजय साहनी ने शनिवार को थाना इज्जतनगर में समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए अपनी सक्रिय और अनुशासित कार्यशैली का परिचय दिया।
थाना इज्जतनगर में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर डीआईजी अजय साहनी के साथ पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीआईजी अजय साहनी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण त्वरित और निष्पक्ष तरीके से किया जाए।
विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजकर समाधान कराने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के बाद डीआईजी अजय साहनी ने एसपी नगर मानुष पारीक और सीओ (नगर तृतीय) पंकज श्रीवास्तव के साथ थाना इज्जतनगर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, बंदीगृह, मालखाना (सम्पत्ति गृह) सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
डीआईजी ने थाना स्तर पर अपराध और अपराधियों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट जैसी धाराओं में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन (अप-टू-डेट) रखने तथा उनके उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
संबंधित विषय:
Updated on:
10 May 2025 07:58 pm
Published on:
10 May 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
