20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly में हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनें, उतरने नहीं दिया तो चली गईं दिल्ली

Bareilly Bride News: Helicopter से विदाई का यह मामला भोजीपुरा के दोहना का है। किसान ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए Helicopter बुलाया।  

2 min read
Google source verification
The farmer sent off his daughters by helicopter in bareilly

बरेली में एक किसान ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए बेटियों की शादी धूमधाम से की। शादी गुरुवार की रात को हुई। वैसे हर मां-बाप के अरमान होते हैं कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें। यही वजह है की शुक्रवार की सुबह किसान पिता ने अपनी बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदा किया।

हेलीकॉप्टर को उतरने की नहीं मिली अनुमति
किसान परिवार ने अपने खेत में हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत ली थी, लेकिन ससुराल में यह उत्साह तब फीका पड़ गया। जब दुल्हनों को हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिली। इस वजह से हेलीकॉप्टर से दूल्हा-दुल्हन को दिल्ली रवाना होना पड़ा।

हेलीकॉप्टर से विदाई का यह मामला बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के दोहना गांव का है, जहां मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कलां से बारात पहुंची थी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना निवासी राजेंद्र सिंह यादव और उनके छोटे भाई रामदास ने अपनी बेटियों की शादी मीरगंज के हल्दी कला गांव निवासी चचेरे-तहेरे भाइयों से तय की थी।

मां की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया
राजेंद्र सिंह यादव ने बताया, “उनकी मां प्रेमवती की इच्छी थी कि दोनों बेटियों की विदाई हेलीकॉप्टर से की जाए। मां की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया। प्रशासन से लैंडिंग की अनुमति प्राप्त की। गुरुवार रात प्रियंका और प्रीति की शादी धूमधाम से संपन्न हुई।”

यह भी पढ़ें: Budaun में महिला ने नवजात को कुएं में फेंका, सांप ने बचाई जान

राजेंद्र सिंह यादव ने आगे बताया, अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से हुई विदाई को लेकर प्रियंका और उसका पति भी काफी खुश हैं। हेलीकॉप्टर से विदाई की जानकारी होते ही आस-पास के गांव के लोग उसे देखने पहुंचे। वहीं इसके लिए गांव में ही हेलीपैड बनवाया गया, इस हेलीकॉप्टर से विदाई की चर्चा इलाके में दूर दूर तक है।”

लोग इंतजाम करते रह गए फिर भी नहीं मिली अनुमति
रामदास ने बताया, “दोनों दामाद चचेरे तहेरे भाई हैं। सुबह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर राजेंद्र सिंह यादव के खेत में उतरा। हेलीकॉप्टर से दुल्हनों की विदाई देखने के लिए हजारों लोग जुटे। किसान परिवार ने दूल्हा-दुल्हनों को हेलीकॉप्टर से विदा किया, लेकिन बेटियों की ससुराल मीरगंज में हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति नहीं मिली। यहां लोग इंतजाम करते रह गए।”