
बरेली। बरेली के बीएसए संजय सिंह ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। यह कदम खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया। बीएसए ने इस कार्रवाई के बारे में महानिदेशक को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया है।
इन शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए, अनुशासनिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें दोषी ठहराया और बर्खास्तगी की अनुशंसा की। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ सेवा शर्तों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, आलमपुर जाफराबाद के बिहारीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक अन्य शिक्षिका भी लंबे समय से अनुपस्थित हैं। बीएसए ने बताया कि इस शिक्षिका के संबंध में सभी रिकॉर्ड मांगे गए हैं और जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Oct 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
