18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली: कई सालों से अनुपस्थित चल रहे पांच शिक्षक बर्खास्त, बीएसए ने की कार्रवाई

बरेली के बीएसए संजय सिंह ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। यह कदम खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बरेली के बीएसए संजय सिंह ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। यह कदम खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया। बीएसए ने इस कार्रवाई के बारे में महानिदेशक को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया है।

बर्खास्त किए गए शिक्षकों में शामिल हैं:

  1. करिश्मा गुप्ता - इटौआ धुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय, बहेड़ी की सहायक अध्यापक, जो जुलाई 2020 से अनुपस्थित हैं।
  2. शिवांगी - खानपुर प्राथमिक विद्यालय, भुता की शिक्षिका, जो फरवरी 2020 से स्कूल में नहीं आ रही थीं।
  3. अमित कुमार - अधकटा ब्रह्मानन प्राथमिक विद्यालय, फतेहगंज के सहायक अध्यापक, जो नवंबर 2020 से गैरहाजिर हैं।
  4. अशोक कुमार - बरगवां प्राथमिक विद्यालय, फरीदपुर के सहायक अध्यापक, जो मई 2019 से अनुपस्थित हैं।
  5. मधु शर्मा - लालपुर प्राथमिक विद्यालय, फतेहगंज की सहायक अध्यापिका, जो मार्च 2019 से स्कूल में नहीं आ रही थीं।

जांच समिति ने दोषी ठहराया

इन शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए, अनुशासनिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें दोषी ठहराया और बर्खास्तगी की अनुशंसा की। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ सेवा शर्तों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई।

अन्य मामलों में जांच जारी

इसके अलावा, आलमपुर जाफराबाद के बिहारीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक अन्य शिक्षिका भी लंबे समय से अनुपस्थित हैं। बीएसए ने बताया कि इस शिक्षिका के संबंध में सभी रिकॉर्ड मांगे गए हैं और जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।