
बरेली| बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक साहसिक छात्रा ने अश्लील टिप्पणी करने वाले बाइक सवार शोहदे को पत्थर से मारा।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
छात्रा के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की पहचान व तलाश की जा रही है। बरेली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है। छात्रा के पिता की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बारादरी थाना क्षेत्र में हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज वायरल
पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के लिए टीम गठित की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।बरेली में छात्राओं के कॉलेजों के बाहर शोहदों की सक्रियता और छींटाकशी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
छात्रा की साहसिक कार्रवाई की सराहना
छात्रा की साहसिक कार्रवाई की सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Updated on:
29 Oct 2024 05:07 pm
Published on:
07 Sept 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
