बरेली। बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर का सफर अब मुश्किल नहीं होगा। सबसे ज्यादा परेशान सुबह कोई ट्रेन न होने से दैनिक यात्री रहते थे लेकिन मंगलवार से उनकी यह बड़ी समस्या दूर हो गई। उत्तर रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस, दिल्ली ने समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह समर स्पेशल सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। बरेली जंक्शन से 04902 समर स्पेशल एक्सप्रेस तड़के 5.15 बजे चलेगी, जो पितांबरपुर (फरीदपुर) स्टेशन पर 5.35, तिलहर 6.05, शाहजहांपुर 6.28, रोजा जंक्शन 6.42, आंझी 7.07, हरदोई 7.33, बालामऊ 8.10, नैमिषारण्य 9.50, मिश्रिख 10.20 और सीतापुर स्टेशन पर दोपहर 12.15 पहुंचेगी।