
शनिवार शाम को बरेली से जयपुर के लिए भरी गई 14 गाड़ियां
शनिवार शाम को बरेली से जयपुर जाने के लिए 14 गाड़ियां भरी गई। छह गाड़ियां बरेली कॉलेज गेट और मानसिक चिकित्सालय के पास से, बारादरी थाने के पास एक गाड़ी, सेटेलाइट और पीलीभीत बाईपास के पास से बसें भरी गई। यह बसें डबर डेकर है। डबर डेकर बसों में ठूस ठूंसकर सवारी भरी जाती है। अवैध टिकट काउंटर खोल रखे है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यात्री को चलती बस से दिया था धक्का, पिछले पहिये के नीचे आकर हुई मौत
बीते गुरुवार को पीलीभीत से जयपुर जा रही डग्गामार बस से पीलीभीत निवासी विजयपाल को धक्का दे दिया गया था। बस के पिछले पहिये की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई थी। दिल्ली जयपुर चलने वाली डग्गामार बसों में अक्सर यात्रियों के साथ अभद्रता की जाती है। विरोध पर उन्हें बस से उतार दिया जाता है।
Published on:
02 Dec 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
