19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली-जयपुर दौड़ाई जा रही डग्गामार बसें, हर माह होती है लाखों की वसूली, आंख मूंदे हैं अफसर

बरेली। बरेली से जयपुर अवैध तरीके से डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है। बस संचालकों के पास कोई भी सरकारी परमिट नहीं है। योगी सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से बसों का संचालन हो रहा है। लाखों की वसूली हो रही है। इस मामले में अफसर आंख मूंदे बैठे है। हाल ही में एक यात्री अपनी जान गवां बैठा। मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
daggamaar_buse.jpeg

शनिवार शाम को बरेली से जयपुर के लिए भरी गई 14 गाड़ियां

शनिवार शाम को बरेली से जयपुर जाने के लिए 14 गाड़ियां भरी गई। छह गाड़ियां बरेली कॉलेज गेट और मानसिक चिकित्सालय के पास से, बारादरी थाने के पास एक गाड़ी, सेटेलाइट और पीलीभीत बाईपास के पास से बसें भरी गई। यह बसें डबर डेकर है। डबर डेकर बसों में ठूस ठूंसकर सवारी भरी जाती है। अवैध टिकट काउंटर खोल रखे है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यात्री को चलती बस से दिया था धक्का, पिछले पहिये के नीचे आकर हुई मौत

बीते गुरुवार को पीलीभीत से जयपुर जा रही डग्गामार बस से पीलीभीत निवासी विजयपाल को धक्का दे दिया गया था। बस के पिछले पहिये की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई थी। दिल्ली जयपुर चलने वाली डग्गामार बसों में अक्सर यात्रियों के साथ अभद्रता की जाती है। विरोध पर उन्हें बस से उतार दिया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग