20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly News: बरेली में बारिश ने ढाया कहर, प्रशासन ने उठाया फसल नुकसान के भरपाई का जिम्मा, जानें कितने करोड़ मिलेंगे

Bareilly News: बारिश और ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।शासन ने दिया ढाई करोड़ रुपये का मुआवजा।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली

image

May 08, 2023

1440 hectare crop loss due to rain in bareilly

बरेली में मार्च माह में बेमौसम बारिश, आंधी और ओले गिरने से हुए नुकसान के लिए शासन ने ढाई करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी है। यह मुआवजा राशि शासन ने भेज दी है। इसमें 8710 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। प्रशासन की जांच में आया है कि सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत नुकसान गेहूं की फसल को हुआ। जबकि 20 प्रतिशत फसलों में सरसों, सब्जी और दूसरी फसलें रहीं।

किसानों को मुआवजा देने के लिए ढाई करोड़ रुपये की डिमांड

बरेली में कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने फसलों के नुकसान का सर्वे करने का निर्देश दिया था। जिसमें 1441 हेक्टेयर फसल को नुकसान होने का पता चला था। सर्वाधिक नुकसान मीरगंज और नवाबगंज तहसील में हुआ था। सभी तहसीलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने राहत आयुक्त को रिपोर्ट भेजकर किसानों को मुआवजा देने के लिए ढाई करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने क्या कहा

शासन ने मुआवजा भेज दिया। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सर्वे के दौरान ही किसानों के बैंक खाता नंबर समेत सभी जानकारी जुटा ली गई थी। किसानों के बैंक खातों में मुआवजा भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि रबी फसलों में अकेले गेहूं की भूमि के क्षेत्रफल ही करीब दो लाख हेक्टेयर था। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को पहुंचा था।दूसरी फसलों को नुकसान कम हुआ।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग