बरेली। सीबीगंज में परसाखेड़ा चौकी के सामने तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीबीगंज की परसाखेड़ा चौकी के सामने का मामला
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बंडिया निवासी तेजपाल (16) पुत्र सुमेरी लाल एक कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही वह शादी पार्टियों में एलईडी वॉल लगाने का काम करता था। उसके पिता ने बताया कि मंगलवार देर रात नंदौसी से दावत खाकर बाइक से तेजपाल घर के लिए वापस आ रहा था। परसाखेड़ा चौकी के पास बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर घायल के चाचा अमर पाल और सज्जन लाल मौके पर पहुंच गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने तोड़ दिया दम
वह एंबुलेंस से जिला अस्पताल में रात 11:02 मिनट पर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बस की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। मृतक छह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।