15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly News : दरगाह पर चादर पेश कर लौट रहे लोगों पर पथराव, चले लाठी-डंडे

बरेली। प्रेमनगर में दरगाह पर चादर पेश कर अपने घर जा रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों के मारपीट की। पथराव कर कई लोगों को घायल कर दिया। लड़ाई की शुरूआत बाइक गिरने से हुई इसके बाद बवाल हो गया। प्रेमनगर पुलिस ने तीन नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
prem_nagar.jpg

दरगाह शाह शराफत अली मियां पर 56वें उर्स में पहुंच थे लोग

गुलाबनगर चौधरी तालाब निवासी आदिल सकलैनी ने बताया कि मोहल्ला शाहबाद स्थित दरगाह शाह शराफत अली मियां पर 56वां उर्स चल रहा है। गुलाबनगर मोहल्ले से इस साल भी अकीदत मंद चादर लेकर दरगाह शरीफ आए थे। चादर पेश करने के बाद वह अपने घरों को वापस जा रहे थे। वसीम चाय वाले मोड़ पर मोहल्ला फर्राशी टोला में कुछ लड़के उधम मचा रहे थे। एक ने लड़के की बाइक गिर गई तो वह लाठी डंडे लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे। शरारती तत्वों के पथराव से कई लोग को गंभीर चोट आई।

पुलिस ने तीन नामजद समेत 12 के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

जिसमें आदिल का भाई आसिफ भी शामिल है। स्थानीय लोगों से पता चला है कि शरारती तत्व मेहताब, आमिर उर्फ मुलायम सिंह, कैफी और 10 अज्ञात लोगों थे। मोहल्ला फर्राशी टोला के लड़के पिछले दो दिनों से शहर की शान्ति भंग कर रहे है। इसमें कई लोग अज्ञात भी शामिल है। आदिल ने घायलों का मेडीकल कराकर अज्ञात और नामजदों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।