
Bareilly Police: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने नया तरीका अपनाया है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने एक फोन नंबर जारी किया है, जिस पर लोग अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इस नंबर पर हर समय व्हाट्सएप चालू रहेगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जुआ, सट्टा, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र व कारतूस के संबंध में, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में, इनामी बदमाशों की लोकेशन या अन्य गतिविधियों के बारे में लोग इस नंबर (9917020009) पर सूचनाएं दे सकते हैं। शिकायत के साथ लोग सबूत के तौर पर मेसेज, ऑडियो, वीडियो या दस्तावेज भेज सकते हैं।
इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति अपनी पहचान खुलने के डर से अधिकारियों के पास या थाने नहीं जाना चाहते, उनके लिए भी सहूलियत दी गई है। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और ऐसे मामले में पुलिस अपने स्तर से ही कार्रवाई कर देगी।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें और अपराध व अपराधियों के बारे में निडर होकर सूचना दें। आपको बता दें कि एसएसपी सीधे इस नंबर को संचालित करने वाली पुलिस टीम से जुड़े रहेंगे और तथ्यात्मक शिकायतों पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
20 Oct 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
