8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली की छुट्टियों में बदलाव, अब 1 नवंबर नहीं बल्कि इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तर और बैंक

Diwali Holiday 2024: अक्टूबर महीना अपने साथ छुट्टियों की लिस्ट लेकर आता है। इस साल छुट्टियों का सिलसिला 2 अक्टूबर से ही शुरू हो गया है, जो छठ तक चलेगा। आइए जानते हैं कि इस साल की दिवाली किस तारीख को है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 18, 2024

Diwali Holiday 2024

Diwali Holiday 2024: उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में दिवाली की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल दिवाली की तारिख दो दिन बताई जा रही है, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर। ऐसे में छुट्टियों में घर जाने वाले लोगों के लिए दिक्कत है कि वह कब घर जाने की टिकट बुक कराएं। आइए जानते हैं कि असल में दिवाली की छुट्टी कब है...

www.bankbazaar.com के मुताबिक, ना सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में बैंकों में दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को दी जा रही है। वहींं, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी है। ऐसे में ना पूरे प्रदेश के बैंकों में 31 अक्टूबर को सभी बैंक बंद रहेंगे।

बच्चों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी

दिवाली की छुट्टियों की प्रतीक्षा करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। साल में दिवाली एक बार मनाई जाती है और दिवाली के लिए प्रत्येक विद्यार्थी प्रतीक्षा करता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस साल 4 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं।

आपको बता दें कि स्कूलों में 30 अकटूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी। वहीं, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा की वजह से और 3 नवंबर को रविवार की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 71 हजार किसानों के खाते में नहीं आई PM सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यहां करें शिकायत

7 नवंबर को भी मिलेगी छुट्टी

7 नवंबर को उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 नवंबर को गुरु नानक जयंति और कार्तिक पुर्णिमा की छुट्टी रहेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, 10 नवंबर, 17 नवंबर और 24 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।