20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly Weather : सुहावना हुआ मौसम, झमाझम बारिश से स्मार्ट सिटी की सड़कें बनीं तालाब, बरेली कॉलेज गेट के पास धंसी सड़क

बरेली। झमाझम बारिश से मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। स्मार्ट सिटी की सड़कें तालाब बन गई। घरों में पानी घुस गया। वहीं बरेली कॉलेज गेट के पास सड़क धंसने से हड़कंप मच गया। सड़क के आसपास बेरिकेडिंग कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bareilly_college.jpg

शहर के अपेक्षा देहात में हुई अधिक बारिश

बरेली में शहर और देहात क्षेत्र में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले शनिवार दोपहर को हल्की बारिश हुई। रात में भी आसमान में बादल छाए रहे और बिजली गरजती रही। शहर की अपेक्षा देहात क्षेत्र में भमौरा, आंवला और सिरौली क्षेत्र में अधिक बारिश हुई है। बरेली का तापमान 28 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक 80 रिकॉर्ड किया गया है। हवा के झोंके 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे है। वहीं यूवी सूचकांक चार दर्ज किया गया है। इससे स्किन एलर्जी और सनबर्न वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है।

इन इलाकों में हुआ जलभराव

बारिश की वजह से शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह जलभराव हो गया। कई स्थानों पर सड़कों के गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो गए। बारादरी के बदायूं रोड, संजयनगर, सुभानगर, मढ़ीनाथ, अलखनाथ रोड, किला रोड, चौधरी तालाब रोड, किला छावनी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। सबसे अधिक लोगों को बदायूं हाइवे पर दिक्कत हो रही है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे और हाइवे पर जलभराव हो गया है।