22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BDA : शामिल होंगे 35 गांव, बढ़ेगा ग्रीन बेल्ट का दायरा, जानें प्राधिकरण का मास्टर प्लान

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहरों के विकास को रफ्तार देने के लिए प्राधिकरण अपना दायरा बढ़ा रहा है। अब सदर तहसील के साथ आंवला, फरीदपुर के 35 गांवों को बीडीए में शामिल करने के लिए योगी सरकार ने अनुमति दे दी है। सरकार की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। बीडीए में इन गांवों के शामिल होने से आवासीय और ग्रुप हाउसिंग जैसी परियोजना रफ्तार पकड़ सकेंगी। प्राधिकरण के 264 गांव थे अब 299 हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
saumya_gii.jpg

अलग से तैयार होगा 35 गांवों को मास्टर प्लान, बढ़ेगी ग्रीन बेल्ट

इन गांवों के बढ़ने से मास्टर प्लान अलग से बनेगा और ग्रीन बेल्ट का क्षेत्र अलग होगा। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इन गावों के शामिल होने से प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट बढ़ेगा। साथ ही नए वर्ष में ही इन तीनों रोड पर दो से तीन आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी। वर्तमान में बीडीए ग्रेटर बरेली योजना को धरातल पर उतारने के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी में जुटा है। शाहजहांपुर रोड पर सीमा विस्तार हेतु 16 ग्राम प्रस्तावित किए गए हैं। यह रोड छह लेन चौड़ीकरण हो गया है। रामपुर रोड़ को शाहजहांपुर रोड से जोड़ने के लिए बड़े बाईपास का निर्माण भी हो चुका है।

शासन ने बरेली विकास प्राधिकरण के विस्तार पर लगाई मुहर

रामपुर रोड को बदांयू रोड होते हुए शाहजहांपुर रोड से जोड़ने के लिए नया बाईपास भी प्रस्तावित हो गया है। बदांयू रोड पर सीमा विस्तार हेतु 14 ग्राम प्रस्तावित किए गए हैं। बरेली विकास प्राधिकरण की बदांयू रोड पर वर्तमान सीमा रामगंगा नदी तक है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा भी बदायूं रोड़ पर इंटीग्रेटिड टाउनशिप का विकास प्रस्तावित किया गया है। बीसलपुर रोड पर सीमा विस्तार हेतु चार गांव प्रस्तावित है। वर्तमान में बीसलपुर रोड पर बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा नैयतपुर गांव तक है।

इन गांवों को अब तेजी से विकसित किया जाएगा

सदर तहसील के गांव लहवरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी। आंवला के अखा एहतमाली, अखा मुस्तिकल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाढ़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई कुईंया, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर। फरीदपुर के दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सराय पट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर, मकसूदनपुर, रसुईया, नवदिया देहा जब्ती, मटिया नगला है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण के क्षेत्र का दायरा बढ़ने से विकास को गति मिलेगी। 35 गांव प्राधिकरण में शामिल हो गए हैं।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग