21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीडीए की 101 करोड़ की कमाई: रामगंगा और ग्रेटर बरेली योजना में 155 भूखंडों की नीलामी, लॉटरी में आवंटियों की चमकी किस्मत

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्लॉट लॉटरी में सोमवार को किस्मत का पिटारा खुला। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टरों में हुए ड्रॉ में जिन लोगों के नाम निकले, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। प्राधिकरण ने इस नीलामी से कुल 101 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

बीडीए कार्यालय में भूखंडों की लॉटरी ड्रा में हिस्सा लेते लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्लॉट लॉटरी में सोमवार को किस्मत का पिटारा खुला। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टरों में हुए ड्रॉ में जिन लोगों के नाम निकले, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। प्राधिकरण ने इस नीलामी से कुल 101 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की है।

नीलामी का आयोजन बीडीए के रामगंगा नगर स्थित नवीन कार्यालय भवन में किया गया, जहां लॉटरी सिस्टम के जरिए कुल 155 भूखंडों का आवंटन किया गया। इसमें 113 आवासीय और 42 व्यवसायिक भूखंड शामिल हैं।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि ड्रॉ पूरी पारदर्शिता से संपन्न हुआ और इसमें भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि ग्रेटर बरेली योजना को फुली मॉडर्न कनेक्टिविटी दी जा रही है। यह योजना 60 मीटर चौड़े बरेली-बीसलपुर रोड और 80 मीटर चौड़े लखनऊ-दिल्ली बाईपास मार्ग पर विकसित की जा रही है।

योजना में 45 मीटर और 30 मीटर की जोनल सड़कों के अलावा 18 मीटर तक की आंतरिक सड़कें भी बनाई जा रही हैं। खास बात यह है कि पूरी कॉलोनी में बिजली की लाइनें भूमिगत बिछाई गई हैं, जिससे न केवल इलाके की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि तकनीकी दृष्टिकोण से भी यह सुरक्षित होगी। कार्यक्रम के दौरान बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी नीलमा श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव और अधिशासी अभियंता ए.पी.एन. सिंह भी मौजूद रहे।

ड्रॉ में जिन लोगों के नाम आए, उनके चेहरे खिल उठे। कई आवेदक तो मौके पर ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और गले लगाते दिखे। बीडीए की इस नीलामी में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं। प्राधिकरण अब अगले चरण की योजनाओं की तैयारी में जुट गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग