
बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बिहारमान नगला स्थित अपनी बीस करोड़ रुपए की भूमि से कब्जा हटा दिया है। दरअसल इज्जतनगर के बिहारमान नगला में करीब 7715 वर्ग मीटर अतिरिक्त रिक्त घोषित भूमि का कब्जा वर्षों पहले बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) को मिला था। लेकिन राज्य सरकार की इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का प्रयास होने लगा था। इसके लिए कुछ लोगों ने भूमि पर बाउंड्रीवाल व नींव भरकर कब्जा करना शुरू कर दिया था। जिसपर गुरुवार को बीडीए ने कार्रवाई की है। वहीं इस कार्रवाई से भाजपा के पूर्व विधायक का बेटा भड़क गया। उसने कार्रवाई के विरोध में अमर्यादित टिप्पणी की और कई मौतें होने की बात कही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू
बता दें कि बीडीए के अधिकारियों को जब राज्य सरकार की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। भूमि पर जहां जहां नींव भरी गई थी, उसे खोद दिया गया। साथ ही अवैध तरीके से किए गए निर्माण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए करीब 20 करोड़ रुपये कीमत की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया और मौके पर कब्जा लेने के साथ ही वहां बाउंड्रीवाल बनाने का काम भी शुरू करा लौट गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार गौतम सिंह, सहायक अभियंता अनिल कुमार, वीपी सिंह समेत जेई व प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
अफसरों पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप
उधर टीम के जाने के बाद भाजपा के नवाबगंज से पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार वहां अपने साथियों के साथ आए। उन्होंने बीडीए का कार्रवाई का विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो-चार की मौत होनी है आज। इस दौरान उन्होंने बीडीए के अफसरों पर अमर्यादित टिप्पणी भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस मामले पर विशाल गंगवार ने बताया कि वहां उनके दो मकान हैं। एक मकान का कुछ हिस्सा बीडीए वाली भूमि की ओर आ रहा है। अमर्यादित टिप्पणी का आरोप गलत है।
नगर भूमि सीमारोपण विभाग की भूमि कराई थी कब्जामुक्त
गौरतलब है कि बिहारमान नगला में नगर भूमि सीमारोपण विभाग की करीब 5602.00 वर्गमीटर भूमि को बीडीए ने करीब छह माह पहले कब्जा मुक्त कराया था। इस भूमि पर शहर के कई बड़े बिल्डरों का कब्जा था। वहां अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण करा लिया गया था। यह भूमि बीडीए के कब्जे में है। इसकी बाजारी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये हैं।
Published on:
08 Jul 2022 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
