20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराफत भाई के अवैध शंकर ढाबे पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, इन चार बिल्डरों की कालोनियां भी हुईं ध्वस्त

बरेली। अवैध कालोनियों के खिलाफ बीडीए की कार्रवाई से छोटे कालोनाइजर्स से लेकर बरेली के बिल्डरों में खासा खौफ है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के निर्देश पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनियों और एक ढाबे पर कार्रवाई की। बीडीए के बुलडोजर पहुंचने पर वहां खलबली मच गई। बड़ा बाईपाससैदपुर चुन्नी लाल पर शराफत हुसैन शंकर ढ़ाबे के नाम से अवैध ढ़ाबे का संचालन कर रहे थे। जिसे प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा बीडीए ने चार अन्य कालोनियों में बनाये गए टिनशेड और सड़कों को ध्वस्त कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
fgdf.jpg

दोपहर से लेकर शाम तक खंडहर हो गईं निर्माणाधीन कालोनियां

बीडीए की टीम ने सोमवार को पीलीभीत बाईपास नगर पंचायत रिठौरा भरसा रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजर नरेन्द्र गंगवार ने बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं प्लाटों की बाउंड्री करवाकर निर्माण शुरू कर दिया था। कालोनाइजर राजीव कुमार की पीलीभीत बाईपास रिठौरा भरसा रोड पर ही लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कालोनी को ध्वस्त किया गया। ताज भट्टे के पास पीलीभीत बाईपास रोडपर राजीव डोंगरा ने 4000 वर्गमीटर में अवैध रूप से सड़क, नाली और प्लाट काटने शुरू कर दिये थे। उन्हें जेसीबी ने जमींदोज कर दिया। इसके पास ही नसीरउद्दीन की 5000 वर्गमीटर में कालोनी का अवैध तरीके से निर्माण चल रहा था। उसे भी बीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया है।

बीडीए की अपील, अवैध कालोनियों में न खरीदें प्लाट

चार कालोनी और एक ढाबे को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण के जेई हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल ने ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट वीसी बीडीए को दी। वीसी बीडीए ने लोगों से अपील की है कि वह सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है कि नहीं। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।