
दोपहर से लेकर शाम तक खंडहर हो गईं निर्माणाधीन कालोनियां
बीडीए की टीम ने सोमवार को पीलीभीत बाईपास नगर पंचायत रिठौरा भरसा रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजर नरेन्द्र गंगवार ने बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं प्लाटों की बाउंड्री करवाकर निर्माण शुरू कर दिया था। कालोनाइजर राजीव कुमार की पीलीभीत बाईपास रिठौरा भरसा रोड पर ही लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कालोनी को ध्वस्त किया गया। ताज भट्टे के पास पीलीभीत बाईपास रोडपर राजीव डोंगरा ने 4000 वर्गमीटर में अवैध रूप से सड़क, नाली और प्लाट काटने शुरू कर दिये थे। उन्हें जेसीबी ने जमींदोज कर दिया। इसके पास ही नसीरउद्दीन की 5000 वर्गमीटर में कालोनी का अवैध तरीके से निर्माण चल रहा था। उसे भी बीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया है।
बीडीए की अपील, अवैध कालोनियों में न खरीदें प्लाट
चार कालोनी और एक ढाबे को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण के जेई हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल ने ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट वीसी बीडीए को दी। वीसी बीडीए ने लोगों से अपील की है कि वह सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है कि नहीं। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।
Published on:
04 Mar 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
