
इन क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाई जा रही थी कॉलोनियां
सहायक अभियन्ता हरीश कुमार ने बताया कि मोहनपुर उर्फ रामनगर में राजाराम पांच बीघा में, सैदपुर खजुरिया में रियासत छह बीघा में, सैदपुर खजुरिया में इश्तेकार और अशरफ खां आठ बीघा में और ग्राम उमरिया में लकी और रिहासत 10 बीघा में अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे थे। सभी आरोपी साइट ऑफिस, सड़क, नाली, विद्युत पोल, बाउन्ड्रीवॉल बनवा रहे थे। मंगलवार को वह अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह और प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
साइट ऑफिस, सड़क, नाली का करा रहे थे निर्माण
टीम ने एक-एक करके अवैध रूप से बन रही सभी कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर घ्वस्त कर दिया। टीम ने बताया नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। बीडीए की टीम ने लोगों को सचेत किया कि संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।
Published on:
17 Oct 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
