20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाथ धाम टाउनशिप बसने से पहले बदायूं रोड पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, इन बिल्डरों की कॉलोनी पर हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) बदायूं रोड पर नाथधाम टाउनशिप को विकसित की तैयारी में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ कॉलोनाइजरों ने खेतों की जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने की शुरूआत कर दी। भनक लगते ही बीडीए का बुलडोजर गरज गया। बिल्डरों की कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।  

less than 1 minute read
Google source verification
ssdfgsg.jpg

यह कॉलोनाइजर बसा रहे थे अवैध कॉलोनी, हुई कार्रवाई

बीडीए के सहायक अभियंता हरीश चौधरी ने बताया कि बदायूं रोड स्थित सुभाषनगर में एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर विपिन, 6 हजार वर्ग मीटर पर अभिषेक, बेहटी रोड पर 5 हजार वर्ग मीटर जमीन पर महेंद्र, 2500 वर्ग मीटर पर ज्ञान प्रकाश और इसी रोड पर 5500 वर्ग मीटर पर अंकुर द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। खेतों की जमीन पर भूखंड की बिक्री होने की भनक लगते ही प्राधिकरण की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंच गई। बीडीए की टीम को देख कॉलोनाइजर वहां से भाग निकले।

लोगों को किया जागरूक, संपत्ति खरीदने से पहले देखें नक्शा

उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख देखकर ही प्लॉट, फ्लैट खरीदें। यह देख ले कि खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।