
पांच माह पहले दर्ज किया था गैंगरेप का केस
बारादरी निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में बताया कि वह अनाथ है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी पैसे वाले है और एक दरोगा के रिश्तेदार है। इस लिए वह दबंगई भी दिखाते है। एफआईआर दर्ज कराए हुए पांच माह बीत चुके है लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही चार्जशीट दाखिल की है।
पीड़िता ने की विवेचना ट्रांसफर करने की मांग
आरोपी पड़ोस में रहते है और फैसला करने का दबाव बनाते है। फैसला न करने पर धमकी देते है। जब भी आरोपी घर में आते है तो पीड़िता गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को सूचना देती है। इसके बावजूद पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो जाते है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवेचक पहले ही सूचना देकर आरोपियों को भगा देते है। पीड़िता ने एसएसपी से विवेचना ट्रांसफर करने की मांग की है, ताकि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सके।
Published on:
22 Sept 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
