
रहमान मार्केट में मारा छापा, अदीब वाच सेंटर पर मिला नकली घड़ियों का ढेर
कोतवाली पुलिस ने बड़े बाजार में छापा मारकर कई दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें रहमान मार्केट के अदीब वॉच से भारी मात्रा मे नकली घड़ियां मिली हैं। सीओ प्रथम संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को टाइटन कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने सूचना दी कि उनके ब्रांड की हूबहू नकली घड़ियां बेंची जा रहीं हैं। पुलिस ने कुतुबखाना बाजार के अंदर रहमान मार्केट में कुछ घड़ी के नकली मॉडल पकड़े। ऐसे में कंपनी के ऐजेंट के साथ कोतवाली पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। जिसमें 594 नकली घड़ियां बरामद हुई हैं। दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया है।
ग्राहकों ने कई बार कंपनी में की शिकायत
कंपनी के ऐजेंट से मिली जानकारी में पता चला कि ग्राहक कई बार कंपनी में प्रोडक्ट को लेकर शिकायत दर्ज करवा चुक हैं। इसकी वजह से उनको अपने अधिकारियों की डांट सुननी पड़ती थी। ऐसे में उन्होंने दुकानदार का नाम देखा तो पाया कि वह उनसे माल नहीं लेते हैं। बल्कि नकली घड़ियां ग्राहकों को बेचते हैं। इस वजह से घड़ी जल्दी खराब हो जाती थी।
Published on:
03 Jan 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
