
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में दर्शन करते आते बाबा नीम करोरी
बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर की स्थापना 1952 में बाबा रामदास ने की थी। बाबा नीमकरोरी भी मंदिर में दर्शन करने आया करते थे। ट्रस्ट ने बड़े मंगल पर बाबा का फूलों से बंगला सजाया। मंगलवार को सायं कालीन आरती में छप्पन भोग एवं ठंडाई का भोग लगाया गया। सुबह से ही बाबा के दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगी रही। भीषण गर्मी के बावजूद व्यवस्थित रूप से दर्शन प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ट्रस्टी शशांक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज पंजाबी, नारायण स्वरूप अग्रवाल, विजय कुमार, संजय अग्रवाल परिवार के तमाम सीता राम लक्ष्मण और हनुमान के भक्त मौजूद रहे।
आईजी ने कराया सुंदर पाठ और विशाल भंडारा
बड़े मंगल पर आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने सुंदरकांड का पाठ कराया। संध्या कालीन आरती के बाद उन्होंने विशाल भंडारे का आयोजन किया। आईजी ऑफिस के बाहर तमाम पुलिसकर्मियों और राहगीर हनुमान भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया। शाम को शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। इस दौरान इंस्पेक्टर केके वर्मा, इंस्पेक्टर शोएब अहमद, पीआरओ उमेश त्यागी, एसआई सोनिया सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में पहुंचे मेयर उमेश गौतम, बरेली पत्रकार क्लब के भंडारे में किया सहयोग
सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में आरबी लाल, कुमार विनय, दीपक शर्मा, संजय शर्मा, नितिन, अनूप मिश्रा , पंकज , मनवीर , विनय , हरीश, विकास मनोज, अरविंद, इमरान, मो शमी, अवनीश पांडेय ने भंडारा में सहयोग किया।
Published on:
30 May 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
