26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी

बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार को बाइक रैली प्रारंभ की गई। रैली का शुभारंभ सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा और जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने किया। रैली खुशहाली फार्म हाउस से प्रारंभ होकर कांधरपुर होते हुए फरीदपुर पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
raili.jpg

मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई योजनाएं

सांसद ने कहा कि एक युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है, लेकिन अगर यह युवा सुस्त और आलसी है तो कोई भी उस देश को पतन से नहीं बचा सकता है। वर्तमान समय में युवा एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए मोदी सरकार बहुत अधिक ध्यान दे रहीं है।
विधायक राघवेंद्र शर्मा ने 15 से 21 जून तक चलने वाली बाइक यात्रा के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ चौबे, राहुल दीक्षित, अरविन्द चौहान, वेद प्रकाश यादव, अग्रवीर गुर्जर, रूद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी, ऋषभ शर्मा, घनश्याम शर्मा, शिवम, जसवंत, पन्नालाल, स्वतंत्र, नीटू पटेल, अमित, अनिल, शिवम, प्रदीप, तपन गुप्ता, रौनक, प्रियांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।