22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में बड़ा हादसा, नींद की झपकी आने पर मिक्सर मशीन से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, जाने

शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी भेज दिया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बूंची गांव के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार नियंत्रण खो बैठी और खड़ी हुई मिक्सर मशीन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फतेहगंज सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

बरेली से रुद्रपुर वापसी के दौरान हुआ हादसा

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ग्राम फाजीलपुर महरौला निवासी अनिल गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता, बिहार के हरपुर निवासी जयचंद पुत्र रामेश्वरम और कानपुर के गोविंद नगर ग्राम गुर्जेनिया निवासी सतीश चंद्र शर्मा पुत्र स्व चरण सिंह शर्मा किसी काम से बरेली आए हुए थे। बरेली से लौटते समय बुधवार रात करीब ढाई बजे ये हादसा हो गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

शीशगढ़ थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। चालक को लंबी यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए और थकान महसूस होने पर रुककर आराम करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग