18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, फिनिक्स मॉल के पास होटल बना कसीनो, प्रॉपर्टी डीलर खेल रहे जुआ दस गिरफ्तार, 2.37 लाख मिले

बरेली। फिनिक्स मॉल के पास भूमिया जगमोहन सिंह और उसके बेटे सचिन गंगवार ने अपने होटल कन्हा श्याम (द ग्रीन लेमन) को कसीनो बना रखा था। होटल के अंदर जुआ और सट्टे का कारोबार होता था। बाहर से लड़कियों को बुलाया जाता था। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2.37 लाख नकद, 12 मोबाइल और तीन ताश की गाड़ी बरामद की गई है।    

2 min read
Google source verification
njbkhjhjb.jpg


जुआरियों को ब्याज और कमीशन पर रुपये देता था होटल मालिक

द ग्रीन लेमन होटल के मालिक जगमोहन गंगवार और सचिन गंगवार को लेकर पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी। वह होटल में जुआ सट्टा करवाता है। बाहर से लड़कियां बुलाई जाती हैं। इसके अलावा होटल मालिक घंटे के हिसाब से किराए पर कमरा देता है। किराए पर महंगे दामों में कमरा दिया जाता है। पैसा हारने पर जुआरियों को कमीशन और ब्याज पर रुपए दिए जाते हैं। 25 से 30 जुआरी होटल में रहते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कारोबार किया जाता है। जिस पर इज्जत नगर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


इज्जतनगर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े दस जुआरी आधा दर्जन हो गए फरार

इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने दरोगा संकल्प, राजीव प्रकाश, आशीष, रवि, योगेश और विनोद के साथ थाने की घेराबंदी की। अलग-अलग टीम में बनाकर खेल रहे थे। मौके से 12 मोबाइल फोन, तीन ताश की गड्डियां, 2 लाख 37 हजार 500 पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के पहुंचने पर आधा दर्जन जुआरी फरार हो गए। आरोप है कि कुछ को सांठगांठ कर छोड़ दिया गया। मौके पर पुलिस ने करीब 25 लोगों को पकड़ा था, लेकिन आरोपी वहां से बच निकालने में कामयाब रहे।


भू माफिया घोषित हो चुके हैं पिता पुत्र, करोड़ की प्रॉपर्टी हो चुकी जब्त, सचिन गुर्गों के साथ फरार

जगमोहन सिंह और उसके बेटे सचिन को पुलिस भू माफिया घोषित कर चुकी है। उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को जब्त किया चुका है। इनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद आरोपी होटल में सट्टा और जुआ करवा रहे थे। अब पुलिस इनके होटल पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। होटल मालिक सचिन गुर्गों के साथ मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

इज्जतनगर थाने के लॉकअप में बंद हैं जुआरी, बुधवार को जाएंगे जेल


नन्हे निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी, विजेन्द्र निवासी फरीदापुर इन्यात खां, रनवीर निवासी मोहनपुर, हरेन्द्र व पिंटू निवासी इटोआ बेनीराम थाना बिथरी चैनपुर, नरोत्तम पटेल निवासी कीरतपुर थाना भुता, सोनू सिंह निवासी कुम्हरा थाना इज्जतनगर, दीपक निवासी संजय नगर, रविन्द्र यादव निवासी सुरेश शर्मा नगर, सुरेन्द्र निवासी मुडिया अहमद नगर हैं। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि सभी जारी थाने के लॉकअप में बंद है बुधवार को इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग