
बैठक के दौरान मौजूद एसएसपी व अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। आने वाले मोहर्रम, श्रावण मास और संभावित चुनावों को लेकर बरेली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार देर रात पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के तमाम थाना प्रभारियों और अफसरों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक रात 9 बजे शुरू हुई, जिसमें एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी साउथ अंशिका वर्मा और एसपी ट्रैफिक अकमल खान के अलावा सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य ने मोहर्रम, श्रावण और चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयारियों की एक-एक बिंदु पर समीक्षा की और अफसरों को फील्ड में ज्यादा सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस, ताजिया रूट और धार्मिक स्थलों की पहले से भौतिक जांच होनी चाहिए। जिन इलाकों में तनाव की संभावना है वहां पुलिस बल पहले से तैनात रहे। ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखने की बात भी कही गई। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, शिव मंदिरों और गांव-गांव से निकलने वाले जत्थों के रूट को लेकर विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। नाथ नगरी की परिक्रमा, डीजे पर नियंत्रण और धर्मगुरुओं से सामंजस्य बनाने की जिम्मेदारी भी थानों को सौंपी गई।
एसएसपी ने कहा कि संभावित चुनावों को देखते हुए सभी अफसर अपने-अपने इलाके के संवेदनशील बूथों की लिस्ट तैयार करें और वहां सुरक्षा की पूरी तैयारी रखें। साथ ही पुराने अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।
बैठक में एसएसपी ने जिले में चल रहे बड़े अपराधों की जांच प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, डकैती और महिला अपराध जैसे मामलों में कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं चलेगी। थाने में लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि गैंगस्टर और निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। इसके अलावा कोर्ट में लंबित मामलों की मजबूत पैरवी हो और गवाहों की समय से पेशी कराई जाए।
जनता से संवाद और उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर एसएसपी ने कहा कि थानों पर नियमित रूप से जनसुनवाई हो। सोशल मीडिया पर फैलने वाली झूठी खबरों और अफवाहों पर पैनी नजर रखी जाए और तुरंत एक्शन लिया जाए। एसएसपी ने सभी अफसरों से कहा कि पुलिस की छवि जनता की नजरों में तभी बनेगी जब हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी से काम करे। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।
संबंधित विषय:
Published on:
19 Jun 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
