27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्याशियों के लिए आ गई बड़ी खबर, प्रचार के लिए करना होगा यह काम

बनाई गई एक समीति, जिसकी अनुमति लेनी होगी, पढ़े पूरी खबर

2 min read
Google source verification
Nagar Nigam Election 2017

Nagar Nigam Election 2017

बरेली। स्थानीय निकाय के लिए हो चुनाव में प्रत्याशियों के लिए बड़ी खबर आ गई है। इस बार के चुनाव में आयोगी कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता। सारी तरह की चुनौतियों को मद्देनजर रखकर आयोग काम कर रहा है। प्रत्याशियों के लिए एक नया फरमान आ गया है। निकाय चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रानिक माध्यमों से चुनाव प्रचार करने की पूर्वानुमति लेनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचन- 2017 के लिए चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा टीवी चैनल, केविल टीवी नेटवर्क, रेडियो एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से किये जाने वाले चुनाव प्रचार में आपत्तिजनक, विधि विरुद्ध अथवा साम्प्रदायिक, धार्मिक, जाति सौहार्द बिगाड़ने वाली प्रचार सामग्री के प्रयोग को रोकने के लिए एक समिति गठित की गई है।

समिति रखेगी नजर

समिति चुनाव प्रचार में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा टीवी चैनल, केबल टीवी नेटवर्क, रेडियो एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से प्रयुक्त होने वाले समस्त दृश्य-श्रव्य प्रचार सामग्री का परीक्षण करने के उपरान्त चुनाव प्रचार की अनुमति प्रदान करेगी। समिति द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि बिना अनुमति के राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री/माध्यमों का उपयोग न किया जाये।

समिति में ये होंगे शामिल

एडीएम सिटी समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित नगरीय निकाय के उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त, मनोरंजन कर, उप निदेशक सूचना सदस्य रखे गये हैं।
कन्ट्रोल रुम स्थापित

प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रुम अशोक गौतम ने बताया कि सामान्य नगरीय निकाय निर्वाचन-2017 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रुम नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया हैं। कन्ट्रोल रुम 24 घण्टे शिफ्टवार रुप में संचालित किया जा रहा हैं। कन्ट्रोल रुम में स्थापित टेलीफोन नम्बर 0581-2511733 हैं। स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन सम्बन्धी कोई भी सूचना एवं शिकायत कन्ट्रोल रुम के टेलीफोन नम्बर 0581-2511733 पर की जा सकती हैं।