12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुहेलखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर, हजारों मुस्लिमों ने भाजपा की सदस्यता ली

पिछले दिनों हुई भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुनील बंसल ने डा० हुदा के इस प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
muslims join bjp

रुहेलखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर, हजारों मुस्लिमों ने भाजपा की सदस्यता ली

बरेली। भारतीय जनता पार्टी से मुसलमानों को जोड़ने के लिए बरेली के डॉक्टर सयैद एहतेशाम उल हुदा की मेहनत रंग लाई है।डॉ. हुदा ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से हुदैबिया कमेटी की पूरी टीम को लगाकर 5 हज़ार मुस्लिमों को भारतीय जनता पार्टी का ऑनलाइन सदस्य बनाया है। पिछले दिनों हुई भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुनील बंसल ने डा० हुदा के इस प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित किया।

मुस्लिमों से की अपील

डॉ. हुदा ने मुस्लिम अवाम से अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ देश को विश्व गुरु और अखंड भारत बनाने का सपना यदि पूरा करना है तो जाति,धर्म और क्षेत्र की राजनीति से निकल कर देश की मुख्य धारा से जुड़ना होगा। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर एक राष्ट्रवादी कार्यकर्ता की हैसियत से मुस्लिम समाज के घर-घर जाना होगा और लोगों के दिल मे उतरना होगा और 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा।

कौन है डॉक्टर हुदा

डॉ० हुदा बरेली के विख्यात पेन मैनजमेंट एंड स्पोर्ट्स इंज्यूरी कंसल्टेंट होने के साथ-साथ रिफॉर्मेड मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता एवम लेखक के रूप में देश भर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। डॉ हुदा प्रदेश और देश मे सुन्नी मुस्लिम ख़ासकर नॉजवानो के बीच अपनी गहरी पकड़ रखते हैं और मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन और कुरीतियों के ख़िलाफ़ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग