13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक का नगर निगम से उठा भरोसा, सरकार से लगाई जलभराव से बचाने की गुहार

संजयनगर और हजियापुर के लोग तो अभी भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जलभराव से पैदा हुई समस्या के बाद लोग नेताओं से भी सवाल कर रहे हैं और उनका नेताओं के प्रति गुस्सा भी देखने मिला।

2 min read
Google source verification
bjp mla

भाजपा विधायक का नगर निगम से उठा भरोसा, सरकार से लगाई जलभराव से बचाने की गुहार

बरेली। पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश ने स्मार्ट सिटी बरेली के नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा। संजयनगर और हजियापुर के लोग तो अभी भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जलभराव से पैदा हुई समस्या के बाद लोग नेताओं से भी सवाल कर रहे हैं और उनका नेताओं के प्रति गुस्सा भी देखने मिला। जल भराव की समस्या से छुटकारा न मिलता देख शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 300 बेड के अस्पताल को शुरू कराने की मांग की और नगर विकास मंत्री से शहर वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई।

अपनी पार्टी के मेयर पर नहीं भरोसा

शहर में जलभराव के हालात देख कर भाजपा के शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार का नगर निगम से भरोसा उठ गया है और उन्होंने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। विधायक ने लखनऊ जाकर नगर विकास मंत्री को पत्र भी सौंपा जिसमे कहा गया है कि हजियापुर, संजयनगर और सिटी हार्ट कॉलोनी में जल निकासी की समस्या है और बारिश के शुरूआती दौर में ही यहाँ बारिश का पानी दो से तीन फिट तक भर गया है। जिससे करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। इस लिए एक मास्टर प्लान बनाकर इस इलाके में जल निकासी की स्थाई व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। जल भराव के मुद्दे पर शहर विधायक का सीधे सरकार से मदद मांगने को माना जा रहा है कि शहर विधायक का अपनी ही पार्टी के मेयर और सरकार के नगर आयुक्त से भरोसा उठ गया है।

जलभराव पर सियासत भी गर्म

संजयनगर में हुए जलभराव की समस्या पर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर ने मौके पर जाकर लोगों का हाल चाल जाना और राहत सामग्री पैकेट भी बटवाए। डॉक्टर तोमर ने जलभराव की समस्या पर मौजूदा मेयर पर भी निशाना साधा उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में कभी इन इलाकों में सड़कों में पानी नहीं भरा। उन्होंने कहा कि नाला गलत जगह बनाया जा रहा है जिसके कारण जलभराव की समस्या हुई है।