20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंट में भाजपा नेता स्कॉर्पियो से बना रहा था रील, पुलिस ने 69 हजार का किया चालान

बरेली। रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर पर इस कदर हावी हुआ है कि वे नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला कैंट का है। एक भाजपा नेता चलती स्कॉर्पियो के आगे बैठकर रील बना रहा था। मामले की शिकायत ट्वीट पर की गई। टीएसआई कमलेश ठाकुर ने बताया कि स्कॉर्पियो का 69 हजार का चालान कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_2.jpg

22 सेकेंड के वीडियो में गाने पर बनाई रील

वायरल वीडियो कैंट थाना क्षेत्र का है। 22 सेंकेड के इस वायरल वीडियो में चश्मा और टोपी लगाए युवक स्कॉर्पियो के आगे बैठकर वीडियो शूट करवा रहा है। स्कॉर्पियो के आसपास दूसरे वाहन भी आते जाते दिख रहे है। इस मामले की शिकायत ट्वीट पर भी की गई। ट्वीट पर अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो का चालान किया गया।

अब तक स्टंट मामले में चार कारों का चालान

टीएसआई कमलेश ठाकुर ने बताया कि एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के निर्देश पर अब तक स्टंट करने वाले चार लोगों की कार का चालान कर चुके है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो काले रंग की स्कॉर्पियो पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो सामने आया था। स्टंट करते युवाओं का वीडियो सामने आने के बाद किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कॉर्पियो कारों का 52-52 हजार रुपये का चालान किया था।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग