
22 सेकेंड के वीडियो में गाने पर बनाई रील
वायरल वीडियो कैंट थाना क्षेत्र का है। 22 सेंकेड के इस वायरल वीडियो में चश्मा और टोपी लगाए युवक स्कॉर्पियो के आगे बैठकर वीडियो शूट करवा रहा है। स्कॉर्पियो के आसपास दूसरे वाहन भी आते जाते दिख रहे है। इस मामले की शिकायत ट्वीट पर भी की गई। ट्वीट पर अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो का चालान किया गया।
अब तक स्टंट मामले में चार कारों का चालान
टीएसआई कमलेश ठाकुर ने बताया कि एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के निर्देश पर अब तक स्टंट करने वाले चार लोगों की कार का चालान कर चुके है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो काले रंग की स्कॉर्पियो पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो सामने आया था। स्टंट करते युवाओं का वीडियो सामने आने के बाद किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कॉर्पियो कारों का 52-52 हजार रुपये का चालान किया था।
Published on:
18 Aug 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
