
बरेली। जिले के एक विधायक bjp MLA की बेटी ने भाग कर मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। प्रयागराज के एक मंदिर में शादी करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। युवक का कहना है कि वो दलित बिरादरी का है इस लिए जान का खतरा है। अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
इज्जतनगर का रहने वाले युवक का विधायक Bjp Mla राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के घर आना जाना था। युवक की विधायक के बेटे से दोस्ती थी इस दौरान युवक के विधायक की बेटी की प्रेम सम्बन्ध बन गए और पिछले सप्ताह युवक विधायक की बेटी को लेकर लापता हो गया। शुरुआत में खोजबीन के बाद दोनों की लोकेशन वाराणसी में मिली जिसके बाद लोग वाराणसी गए लेकिन दोनों हाथ नहीं आए। जिसके बाद दोनों ने प्रयागराज के प्राचीन राम जानकी मंदिर में विवाह कर लिया।
विवाह करने के बाद दोनों वाराणसी पहुँच गए लेकिन लड़की के घर वाले दोनों जिस होटल में रुके थे उसमे पहुँच गए। जिसके बाद लड़का-लड़की ने छिप कर खुद को बचाया। अब दोनों ने वीडियो और शादी का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर डालकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। युवती ने अपने पिता और उनके दोस्तों से जान का खतरा बताया है।
Published on:
10 Jul 2019 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
