25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में मस्जिद निर्माण रोकने के लिए धरने पर बैठे भाजपा विधायक, जानें पूरा मामला

शुक्रवार को बरेली में भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य एक मस्जिद के निर्माण को रुकवाने के लिए धरने पर बैठ गए। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग भी शामिल थे। रात में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

2 min read
Google source verification

बरेली। शुक्रवार को बरेली में भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य एक मस्जिद के निर्माण को रुकवाने के लिए धरने पर बैठ गए। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग भी शामिल थे। रात में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। विधायक का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है, जिसकी पहले भी शिकायत की गई थी। मामला सांप्रदायिक तनाव का है, जिसके चलते पुलिस ने कई थानों से बल बुला लिया है। यह घटना नवाबगंज के केला डांडा गांव की है।

चार महीने पहले की गई थी शिकायत

करीब चार महीने पहले भाजपा नेताओं ने गांव में अवैध मस्जिद निर्माण की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने निर्माण कार्य को रोक दिया था और मस्जिद के निर्माण स्थल पर ताला लगवा दिया था। बीच-बीच में वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई। भाजपा नेताओं का आरोप है कि रात में चोरी-छिपे मस्जिद का निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया, और इसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है।

धरने पर बैठे भाजपा विधायक एमपी आर्य और उनके समर्थक

भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए, जहाँ उन्होंने नारेबाजी करते हुए मस्जिद के निर्माण कार्य को रोकने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
डॉ. एमपी आर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से केला डांडा गांव में अवैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों में आक्रोश है। लोग पुलिस प्रशासन के रवैये से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार भी हैं।"

एसपी देहात बोले: कुछ लोग हिरासत में

एसपी उत्तरी, मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हिंदू पक्ष के कुछ लोगों ने एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरा दी है। यह किसी व्यक्ति की निजी जमीन है। चार महीने पहले एसडीएम ने निर्माण कार्य को रुकवाया था और तब से वहां ताला लगा हुआ है। दीवार गिराने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग