17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 दिसंबर को काला दिवस मनाएगी ये संस्था, मुसलमानों से माँगा समर्थन, दुकानें बंद रखने की अपील

6 दिसंबर को हर जनपद में तन्ज़ीम के कार्यकर्ता राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
black day

6 दिसंबर को काला दिवस मनाएगी ये संस्था, मुसलमानों से माँगा समर्थन, दुकानें बंद रखने की अपील

बरेली। अयोध्या को लेकर देश भर में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। हिंदूवादी संगठन सरकार से अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण कराने की मांग कर रहें है। वहीं विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी 6 दिसंबर को ऑल इण्डिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम ने काला दिवस मनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही संस्था ने मुसलमानों और सेक्युलर लोगों से 6 दिसंबर को अपना-अपना कारोबार बंद रखने की अपील की है।

देंगे ज्ञापन

तन्जीम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर को अयोध्या में जिस तरह से फिरकापरस्त ताकतों ने लोक तांत्रिक ढाँचे की धज्जियां उड़ाई हैं। वो देश के माथे पर बदनुमा दाग़ है। उस दिन संविधान और न्यायलय के आदेशों की भी खुलकर तोहीन की गई इसलिए 6 दिसंबर के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है। 6 दिसंबर को हर जनपद में तन्ज़ीम के कार्यकर्ता राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देंगे।

ये रहें मौजूद

बैठक में जिलाध्यक्ष मौलाना ताहिर फरीदी, नगर अध्यक्ष मौलाना मुजाहिद रज़ा, हाजी नाजिम बेग, चौधरी अनवार ऐवज़, सय्यद शावान अली, मौहम्मद जुनैद, मौहम्मद युसूफ, अनवर रज़ा कादरी, डॉक्टर नदीम, अब्दुल अजीज, इश्तियाक अहमद, सय्यद तय्यब चिश्ती, समीरूद्दीन, जाहिद अली आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग