
बरेली। एक सप्ताह से लापता 2 वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार रात 9:30 बजे गांव के ही पास एक तालाब किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भोजीपुरा क्षेत्र के जादोपुर निवासी मोहम्मद कामिल का दो वर्षीय बेटा अब्दुल हादी 20 फरवरी से लापता था। गुरुवार रात उसका शव ग्राम गुंहा में एक तालाब के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस मौजूद परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
कामिल ने बेटे की गुमशुदी की रिपोर्ट थाना बहेड़ी थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात उसका शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
28 Feb 2025 01:37 pm
Published on:
28 Feb 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
